Smart Phone With 6GB Ram Under Rs. 20,000 || 6GB ram वाले सस्ते स्मार्टफ़ोन

     
      Hello Friends. Welcome to Yougle Tips and Trick. दोस्तों अभी स्मार्टफोन मार्केट का एक trends बन चुका है। शुरुआत में कोई खास स्पेसिफिकेशन या फिर कोई खास फीचर बहुत ही महंगे फोन का हिस्सा बनते हैं लेकिन धीरे-धीरे कंपनियां इसे सस्ते हैंडसेट में भी देना शुरु कर देती है।

        पहले फोन में 6 जीबी रेम होना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। लेकिन Xiaomi , Asus , Oppo Or Coolpad जैसी कंपनियों ने तो इसे ₹15000 के प्राइस रेंज का हिस्सा बना दिया है। आइए एक नजर डालते हैं उन फोन पर जो आते हैं 6 जीबी रेम के साथ लेकिन उनकी कीमत प्रीमियम हैंडसेट वाली नहीं है। अगर आप भी 6 जीबी रेम वाले स्मार्टफोन वह भी 20000 से कम प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप इस साइट से भी खरीद सकते हैं।


(1). Xiaomi Redme Note 5 pro :- 



--->> Xiaome Redme Note 5 pro मैं आपको 5.99 इसका फुल HD प्लस डिस्प्ले आता है। इसका screen ratio 18:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है।

--->> Redme Note 5 pro मैं आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया हुआ है। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा के साथ 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया हुआ है।

--->> वहीं फ्रंट साइड पे आपको 20MP का सोनी सेंसर मिलता है।

--->> रेडमी नोट 5 प्रो की सबसे अहम खासियत स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

--->> इन सबके अलावा आपके पास चूनने के लिए 6GB  का वेरियंट भी है। इस variant में आपको 64 जीबी की स्टोरेज दी हुई है और फिर यह फोन ₹18999 में बिकता है।

-------------------------------------------------------------------


(2) Oppo Realme  1 :-


--->> Oppo ने हाल ही में भारत ने अपने नए स्मार्टफोन के          सब ब्रांड रियल मी के स्मार्टफोन REALME 1 को              लांच  किया था।

--->> इस फोन के 3 variant है सबसे पावरफुल वेरियंट            में  6 जीबी रेम के साथ आपको 128 GB की स्टोरेज          दी गई है।

--->> Realme 1 के 6 GB variant की प्राइस 13990           रखी गई है और यह exclusive तौर पर अमेजॉन               इंडिया पर मिलता है।

--->> Realms 1 मैं 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है            जिसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया हुआ है।

--->> 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश           के साथ आता है वही फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

--->> Realme 1 में Face unlock दिया गया है लेकिन           Fingerprint sensor नहीं दिया हुआ है।

-------------------------------------------------------------------


(3) . Asus Zenfone Max Pro M1 :-








--->> असूस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 18.5 डिस्प्ले डुअल             रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी दी             गई है।

--->> ये फोन स्टोक एंड्रॉयड ऑरियो के साथ आता है।

--->> जब ये फोन लॉन्च हुआ तब कंपनीने एक announcement किया था कि भविष्य में इसका 6जीबी वेरिएंट भी आएगा। खबरों  के मुताबिक इसकी कीमत 14,999 रुपए होगी।

--->> जेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच  का फूल HD+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 18:9 आस्पेक्ट्स स्क्रीन ratio भी दिया हुआ है।

--->> जेनफोन मैक्स प्रो एम वन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया हुआ है।

--->> इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और साथ ही 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया हुआ है। सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

-------------------------------------------------------------------

(4) Infinix Zero 5 And Zero 5 Pro :-


--->> बीते साल इनफिनिक्स ब्रांड ने भारतीय मार्केट में अपने दो फोन Zero 5 or Zero 5 pro को लॉन्च किया है।

--->> आज की तारीख में Zero 5 फोन ₹17999 Or Zero 5pro को ₹19999 में बेचा जा रहा है।

--->> मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए दोनों फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

--->> Zero 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी Or Zero 5pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है दोनों में सिर्फ इनबिल्ट स्टोरेज का ही अंतर है।

--->> दोनों फोन में 5.98 आज का फुल HD प्लस डिस्प्ले, Media take helio P25 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

--->> ड्यूल कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों फोन में 12 मेगापिक्सेल और 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया हुआ है।
-------------------------------------------------------------------

(5) Coolpad Cool Play 6 :-


--->> बीते साल कूलपैड कूल प्ले 6 को कंपनी ने ₹14999 के साथ मार्केट में लॉन्च किया और अभी भी यह फोन इस कीमत में Amazon इंडिया पर उपलब्ध है।

--->>  कूलपैड कूल प्ले 6 में  5.5 इंच का फुलHD+ Display दिया हुआ है।

--->> इस फोन में 1.4 Gigahertz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है इस फोन में 64जीबी स्टोरेज भी दी हुई है।

--->> कूलपैड कूल प्ले 6 में 13 मेगापिक्सेल के दो rear कैमरा भी दिए हुए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

--->> इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी हुई है।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

आज मैंने यहां 6 जी बी रेम होने के बावजूद भी 20000 से कम प्राइस में 5 Top स्मार्टफोन दिए हुए हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहे तो BUY BUTTON पे क्लिक करके आप इसे खरीद सकते हैं। वहां पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिलेगा।

आप इनमे से किस स्मार्टफोन को चुनेंगे यह मुझे आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएगा।


1 Comments

  1. Very much nice collection about smartphones. Check my smart phones collection also.

    http://www.smartphonecart.com

    ReplyDelete
Previous Post Next Post