Namaste Chat App ke 10 Unknown fact || Namaste Chat information

हेल्लो दोस्तो। अभी तक चैटिंग, मैसेजिंग के लिए ज्यादातर आप सभी लोग वॉट्सएप का ही उपयोग करते है। लेकिन क्या आप जानते है वॉट्सएप की ही तरह चैटिंग करने के लिए एक ओर एप्लिकेशन लॉन्च हुआ है। उस ऐप का नाम है NAMASTE CHAT। य भी वॉट्सएप की तरह इंस्टंट मैसेजिंग ऐप और स्वदेशी ऐप है।

http://yougle123.blogspot.com


नमस्ते चैट ऐप को इंडिया के 72वे स्वतंत्र के दिन लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मुख्य खासियत यह है कि इस ऐप को इंडियन डेवलपर ने बनाया है और इसे इंडिया में ही बनाया गया है। नमस्ते चैट ऐप को Make In India के प्रोग्राम के तहत डिज़ाइन किया गया है।

चलिए दोस्तो जानते है यह इंस्टंट मैसेजिंग ऐप नमस्ते चैट किस तरह कम करता है और 10 ऐसी बातें जो व्हाट्सऐप से अलग बनाती है। 

NAMASTE CHAT APP KE 10 UNKNOWN FACT || NAMASTE CHAT INFORMATION

(1). नमस्ते चैट स्वदेशी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में आप दो तरीके से मैसेज भेज सकते हैं। (1) इसमें पहला जो तरीका है उसका नाम वेपर रखा है। और (2) दूसरा जो तरीका है उसका नाम में रेगुलर रखा है।

(2). इस ऐप में जो वेपर तरीके का उपयोग करके मैसेज को रिसीवर के पढ़ने के बाद अपने आप ही डिलीट हो जाता है। यानी हमें यह तो पता चलता है कि यह पूरी तरह से निजी ऐप है। जिसमें आपके सारे चैट पूरी तरह से सुरक्षित रह सकते हैं और किसी के पढ़ने का भी कोई खतरा नहीं रहता है।

(3). अगर आप ग्रुप चैट और ब्रॉडकास्ट message करना चाहते हैं तो आप इसके लिए वेपर चैट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपकी चैट पूरी तरह से सुरक्षित रहती है।

(4). नमस्ते चैट एप्लीकेशन में यूजर न्यूज़ और एंटरटेनमेंट से रिलेटेड कंटेंट को पढ़ना चाहता है तो उसे 3 भाषाओं में पढ़ सकता है और उसका आनंद ले सकता है।

(5). नमस्ते चैट ऐप में आप प्राइवेट और पब्लिक ग्रुप में आप 5000 यूजर को जोड़ सकते हैं।

(6). ग्रुप चैट ऐप में आप किसी भी कंटेंट को लाइक और डिसलाइक भी कर सकते हैं यह बहुत ही इंटरेस्टिंग फैक्ट रहेगा।

(7). नमस्ते चैट ऐप में किसी भी ग्रुप के एडमिन कोई एक इंसान नहीं रह सकता। इसमें ग्रुप के सभी मेंबर एडमिन हो सकते हैं।

(8). आप चैटिंग के दौरान फोन से स्टीकर, वीडियोस, इमेजेस और वायरल कंटेंट भी भेज सकते है।

(9). नमस्ते चैट ऐप में बिना किसी अन्य मेंबर की जानकारी के आप किसी भी ग्रुप से एग्जिट कर सकते है।

(10). इस एप्लीकेशन में आप फेसबुक और ट्विटर की तरह pole और event भी क्रिएट कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post