Hello friend. Welcome to YOUGLE TIPS. आज की पोस्ट में कुछ अलग होगा ।आज के आपको कुछ ऐसी टिप्स है को आपको बदल कर रख देगी अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रही है।
यूपीएससी के द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार पुस्तकों का वर्णन करूँगा।
यूपीएससी के द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार पुस्तकों का वर्णन करूँगा।
प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस
प्रश्न पत्र –1
- राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं।
इसके लिए आप दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण अखबार पढे साथ ही साथ आप एक मासिक पत्रिका जैसे दृष्टि या सिविल सर्विसेज क्रोनिकल पढ सकते हैं।
- भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ।
इस विषय पर अधिक प्रश्न आधुनिक भारत का इतिहास(स्पेक्ट्रम) और कला और संस्कृति(नितिन सिंघानिया) से पूछे जाते हैं।प्राचीन और मध्यकालीन के लिए नसीआरटी पढ सकते हैं।
- भारत एवं विश्व भूगोल – भारत एवं विश्व का प्राकृतिक , सामाजिक , आर्थिक भूगोल ।
एनसीईआरटी की कक्षा 9, 10, 11 और 12 पुस्तकें।इसके अलावा मैप से जुड़े सवाल के लिए एटलस का उपयोग करें।
- भारतीय राजतंत्र और शासन – संविधान, राजनैतिक प्रणाली , पंचायती राज , लोक नीति , अधिकारों संबंधी मुद्दे ,आदि ।
सिर्फ एक ही पुस्तक काफी हैं —एम् लक्ष्मीकांत की भारत की राजव्यवस्था।
- आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास , गरीबी ,समावेशन ,जनसांख्यिकी ,सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि ।
नसीआरटी 11 ,12 । इसके उपरांत रमेश सिंह कि भारतीय अर्थव्यवस्था को पढ़े(कुछ अध्याय) ।आर्थिक सर्वेक्षण और भारत 2019 आने के बाद उसे पढ़ना चाहिए ।
- पर्यावरणीय पारिस्थिकी- जैव विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे ,जिनके लिए विषयगत विशेषज्ञता आवश्यक नही है ।
इससे ज्यादातर प्रश्न समसामयिक घटनाओं(2 साल तक की घटनाएं) पर आधारित होता है।12 वी की नसीआरटी पढीं जा सकती है।
- सामान्य विज्ञान।
इस विषय के लिए कक्षा 6 - 10 तक एनसीईआरटी की किताबें पढ़िए।इससे सवाल बहुत कम पूछे जाते हैं।फिर भी जीवविज्ञान जरूर पढे।
प्रश्न पत्र – 2
- बोधगम्यता
- संचार कौसल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल
- तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
- निर्णेय लेना एवं समस्या समाधान
- सामान्य मानसिक योग्यता
- आधारभूत संख्य्नन(संख्याएँ और उनके सम्बन्ध , विस्तार क्रम आदि ),आंकड़ों का निर्वचन(चार्ट ग्राफ तालिका ,आंकड़ों की पर्याप्तता आदि )
आर एस अग्रवाल पढ सकते हैं जो कला से स्नातक किये हैं।विज्ञान क्षेत्र के विद्दार्थी माँक टेस्ट पेपर के साथ पिछले सालों के प्रश्नपत्र को हल करके पास किया जा सकता है।
नोट: आपको तैयारी मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर करनी चाहिए।इससे आपकी 80–85 प्रतिशत प्रारंभिक परीक्षा की भी तैयारी हो जाती है।जो थोड़ा बहुत अलग है जैसे विषय, प्रश्न की प्रकृति आदि की तैयारी उसके बाद कर ले।इससे दक्षता बढ सकता हैं।
Highly energetic blog, like it. Read replica watches india buying tips from Datsbrand website.
ReplyDelete