Why Middle class people fall in life? Detail in Hindi.

 
Why middle class people fail in life?
Yougle Tips

      Why Middle class people fall in life? Detail in Hindi. आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं मिडिल क्लास के बारे में। यह मिडल क्लास क्या है? क्या होती है इनकी सोच ?और क्यों यह क्लास हमेशा अन सर्टिफाइड रहते हैं? दोस्तों अगर आप मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करते हैं अगर आपकी सोच मिडिल क्लास की है तो यह टॉपिक पूरा पढ़िए। आज का एक टॉपिक आपकी आंखों के आगे से यह मिडिल क्लास वाला पर्दा हटा कर रख देगा।

       इस दुनिया के मोस्ट unsatisfied लोग अगर कोई है तो वह है मिडिल क्लास के लोग। मिडिल क्लास जिनके सपने तो बड़े बड़े होते हैं मगर मेहनत से बचने के लिए इनके पास लाखों बहाने होते हैं। मिडल क्लास वाले जरूरत से ज्यादा बिजी रहते हैं। इनके पास ना ही अपने बच्चों के लिए समय होता है ना ही अपने परिवार के लिए। यह हमेशा टेंशन में रहते हैं। जैसे कि

  •  कभी नौकरी की टेंशन तो 
  • कभी बच्चों की एजुकेशन की टेंशन 
  • कभी बिजली का बिल तो
  •  कभी फोन का खर्च करने की टेंशन अलग 


       यह समझ लो कि मिडिल क्लास लाइफ का एक चक्रव्यू की तरह है। जिस में अगर कोई एक बार फस गया तो लगभग इसमें से बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है। लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है यहां इंसान के ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ इतना बढ़ जाता है कि वह पूरी जिंदगी इसी के नीचे दबा रहता है जो जब अपनी जिंदगी के अंत में अपने जीवन का अतीत देखता है तो सोचता है कि साला जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाए रोते ही रह गए जिंदगी भर। समझौता करते रहते है पूरी जिंदगीभर। अगर इस मिडिल क्लास चक्रव्यू से निकलना है तो क्या करना पड़ेगा?

Why Middle class people fall in life?
Yougle Tips and Trick

       मिडिल क्लास से बाहर निकलने के लिए सबसे पहले हमें अपनी जिंदगी में सोच बदलनी पड़ेगी मिडिल क्लास वाला इंसान जिंदगी भर नेगेटिव ही सोचता रहता है जैसे कि


  • मेरे पास इतना टाइम नहीं है 
  • मेरे पास इतना पैसा नहीं है 
  • मेरे पास यह नहीं है
  • मेरे पास वह नहीं 


       तो ऐसी सोच के साथ जिंदगी नहीं बदलने वाली। सोच को पॉजिटिव करना होगा। कुछ एक्स्ट्रा ट्राई करना होगा ।उसके लिए शर्त छोड़नी होगी मेहनत करनी होगी।

       मैं एक ऐसे इंसान को जानता हूं जो स्टेडियम के बाहर आमला का जूस भेजता है वह हर रोज 1500 से ₹2000 कमाता है। उसके बाद वह घर जाता है, तैयार होता है, और अपनी जॉब पर चला जाता है। आज उसके पास गाड़ी है ,अच्छा घर है ,परिवार के लिए समय है ,और सबसे बड़ी बात यह है कि वह खुश है। उसने अपनी मिडिल क्लास सोच को उठाकर बाजू पर रखा और शर्म को छोड़कर मेहनत शुरू की और अपनी जिंदगी बदल डाली।

अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आइडिया खोज रहे है तो में आपको अच्छे से अच्छा आइडिया दुगा। ये जो लिंक मैने दी है उस पर विजिट करें। मेंने भी शुरू किया है।Business idea change your life.

       अगर आप भी अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो आपको भी ऐसे तरीके खोजने पड़ेंगे। हालातों को कोसने से हालात नहीं बदलने वाले। अगर शर्म करते रहेंगे तो जिंदगी में कभी भी कामयाब नहीं बन पाएंगे। बड़े बड़े बिजनेसमैन लोगों की जिंदगी की शुरुआत छोटे-छोटे कामों से ही शुरू हुई है तो उठिए आगे बड़िए मिडलक्लास चक्रव्यूह तोड़िए है वरना अंत में जब आप अपनी जिंदगी का अतीत देखेंगे तो आपको भी मायूसी और पछताने के अलावा कुछ दिखाई नहीं देगा।

दोस्तों अगर मेरी बात आपको अच्छी लगे तो सिर्फ शेयर और सबस्क्राइब कीजिए। आप मुझे ईमेल द्वारा फॉलो भी कर सकते हैं ताकि आने वाली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आपको मिलती रहे।

अगर आपको अपना बिज़नेस स्टार्ट अप का आइडिया या बिना कोई इन्वेस्टमेंट का बिजनेस करना चाहते हो तो मेरी यूट्यूब चैनल पर विजिट करें:- Yougle Tips

आप मुझसे पर्सनली कॉन्टेक्ट भी कर सकते है। मेरा ईमेल है:- jaythakor16597@gmail.com



Post a Comment

Previous Post Next Post